Follow
मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। लोकसभा चुनाव से पहले गांधी-नेहरु परिवार के गढ़ रायबरेली में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं । कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वालों में महासचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अभिषेक दिवाकर, जिला कांग्रेस के महामंत्री नागेंद्र सिंह, कांग्रेस के पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज किशोर बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकुंतला यादव, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, शहर कांग्रेस सचिव प्रकाश मुरारका, मोहित सिंह रहे।
इसके अलावा कांग्रेस के जिला सचिव जितेन्द्र द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, हरचंदपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत सिंह, बछरांवा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब दीन पासी, सचिव कांग्रेस कमेटी सुरेश द्विवेदी, घुरवारा न्याय पंचायत अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता आदि ने पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की मौजूदगी में ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।