‘मैं इस्तीफा दे दूंगा, झुकुंगा नहीं’, राज्यसभा में खरगे का पुष्पा अंदाज; अनुराग ठाकुर पर बरसे

2 Min Read

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर हो रही चर्चा के दौरान बुधवार 02 अप्रैल को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर गंभीर आरोप लगाए। ठाकुर ने आरोप लगाया कि खरगे ने कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पी है। भाजपा सांसद के इस दावे पर कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया।

मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं

इसी बीच राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के दौरान खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राज्यसभा में कहा, “अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।”

उन्होंने आगे कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए माफी की मांग की।

आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

आरोपों का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

खरगे ने कहा, “अगर वह साबित कर दें कि वक्फ की किसी भी जमीन पर मेरा या मेरे परिवार का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” खरगे ने कहा कि वह इन आरोपों से नहीं डरते क्योंकि वह एक मजदूर के बेटे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version