महाकुंभ की भूमि पर भी वक्फ ने किया था दावा, यूपी में नहीं चल सकता ये माफिया बोर्ड: CM योगी

3 Min Read

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह्य की जयंती के अवसर पर एक समारोह में भाग लिया। उन्होंने भगवान राम और निषादराज की प्रसिद्ध मित्रता का स्मरण करते हुए वर्तमान में निषादराज पार्टी और भाजपा के बीच के गठबंधन की तुलना की।

सीएम योगी ने प्रयागराज में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देख रहे हो… जगह-जगह शहरों में वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए। यहां पर भी निषादराज की पौराणिक भूमि पर कब्जा किया गया। हम पीएम मोदी का  आभार व्यक्त करते हैं।

जिस समय हम महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे थे, उस समय वो बयान दे रहे थे कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की भूमि है। ये माफिया बोर्ड (वक्फ बोर्ड) उत्तर प्रदेश में नहीं चल सकता। हम लोगों ने वक्फ माफिया, भू माफियाओं को उप्र से खदेड़ दिया है।

विपक्ष पर निशाना और विकास का वादा

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर प्रयागराज के ऐतिहासिक महत्व को अनदेखा करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार प्रयागराज के पौराणिक गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने भूमि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया और वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से प्रयागराज के धार्मिक स्थलों की रक्षा करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अब यहां अपराध सहन नहीं किया जाएगा और सरकार शून्य सहनशीलता की नीति के साथ काम कर रही है।

केंद्र सरकार के प्रति आभार

योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से वक्फ संशोधन विधेयक को पारित किया गया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रयागराज के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा करेगा और इस पवित्र शहर की पहचान को सुरक्षित रखेगा।

महाकुंभ ने बहुत कुछ दे दिया

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने बहुत कुछ दे दिया प्रदेश,देश और सनातन धर्मावलिबंयों को। इतना बड़ा आयोजन रामभक्त ही कर सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रनिष्ठा चाहिए।

जिनके मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण नहीं, वह इतना बड़ा आयोजन नहीं कर सकता। कहीं भी जाएंगे कि मैं प्रयागराज से आया हूं, लोग सिर-आंखों पर बैठाने का काम करेंगे। सम्मान और पहचान मिल गई, इससे बढ़कर कुछ नहीं होता।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version