ICC Rankings: पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर बना नंबर-1, मार्को यान्सन ने लगाई लंबी छलांग

3 Min Read
ICC Rankings: पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर बना नंबर-1, मार्को यान्सन ने लगाई लंबी छलांग

ICC Rankings: ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ICC की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। पाकिस्तान के उभरते ऑलराउंडर सैम अयूब T20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग फिर से नंबर-1 बन गए हैं। अयूब अक्टूबर में भी टॉप पर थे, लेकिन जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, रावलपिंडी में खेले गए T20I ट्राई सीरीज के फाइनल में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें फिर से शीर्ष स्थान दिला दिया।

अयूब ने ट्राई सीरीज के फाइनल मे श्रीलंका के शीर्ष स्कोरर कामिल मिशारा का विकेट लेकर चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और बाद में 33 गेंदों पर 36 रन बनाकर पाकिस्तान की सफल रन चेज की नींव रखी। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और साथ ही T20I ऑलराउंडर्स रैंकिंग में नंबर-1 पायदान भी वापस मिल गया।

अबरार अहमद को हुआ फायदा

पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी खबर यह रही कि लेग स्पिनर अबरार अहमद T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इस सूची में शीर्ष स्थान पर भारत के वरुण चक्रवर्ती बने हुए हैं। भारत को एक और फायदा कुलदीप यादव के रूप में मिला, जो ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में आगे बढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं।

मार्को यान्सन की लंबी छलांग

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने भी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उछाल दर्ज की है। भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की क्लीन स्वीप में 12 विकेट लेकर उन्होंने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। वह 5 स्थान की छलांग लगाते हुए इस पॉजिशन पर पहुंचे हैं। यान्सन ने टेस्ट में करियर की बेस्ट रेटिंग भी हासिल कर ली है। उनकी रेटिंग 825 पहुंच गई है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में भी उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान अपने नाम कर लिया।

मार्को यान्सन के साथी गेंदबाज साइमन हार्मर ने भी 17 विकेट के दम पर रैंकिंग में बड़ी बढ़त दर्ज की है और अब वे दुनिया के 11वें नंबर के टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। मिचेल स्टार्क को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह छठे स्थान पर खिसक गए हैं। कगिसो रबाडा, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन भी एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। इसके बावजूद तीनों गेंदबाज टॉप-10 में शुमार हैं। जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version