जम्मू-कश्मीर के पिकनिक स्पॉट्स पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे सैलानियों को इस बार 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश और बर्फबारी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज से ही बारिश का अलर्ट जारी किया है तो गुलमर्ग और सोनमर्ग पहुंच रहे सैलानी बर्फ में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इधर मौसम के खराब होने और त्योहारी सीजन का का लाभ उठाकर सीमा पार से साजिश रचने वालों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। श्रीनगर से लेकर LOC तक सिक्योरिटी टाइट है।
IMD के मुताबिक आज से ही घाटी में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसका असर रविवार से ही देखने को मिला जब श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान जीरो से ऊपर चला गया तो इधर गुलमर्ग में न्यू ईयर मनाने पहुंचे सैलाना बर्फ की सफेद चादरों के बीच..अपनी खुशियां बांट रहे हैं।
गुलमर्ग में न्यू ईयर पहले टाइट सिक्योरिटी
नए साल के जश्न के लिए पहुंच रहे सैलानियों को कोई खलल न पड़े इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। BSF के जवान सीमा पार से किसी भी संभावित घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए अलर्ट मोड में हैं। LoC पर निगरानी बढ़ा दी गई है तो तीन से चार फीट बर्फ के बीच बीएसएफ के जवान डॉग स्कॉयड के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
सेना और BSF हाई अलर्ट पर
जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद, BSF ने LoC के पास जंगल ऑपरेशन्स के लिए एक नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म पेश की है। जैसे-जैसे नया साल आ रहा है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सीमा पार से किसी भी संभावित घुसपैठ की कोशिश को रोकने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर निगरानी बढ़ा रही है। BSF हाई अलर्ट पर है, क्योंकि पहले भी ऐसा देखा गया है कि त्योहारों के समय और खराब मौसम का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसपैठ की साजिशें की जाती हैं।
कश्मीर के कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामुला जिलों में एलओसी पर 3-4 फीट जमी बर्फ और भीषण ठंड के बावजूद सेना और बीएसएफ हाई अलर्ट पर हैं। घुसपैठ की आशंकाओं के बीच जवान लगातार गश्त और सर्विलांस कर दुश्मन की हर हरकत पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। बर्फबारी से जाम हो चुके सड़क को क्लियर किया जा रहा है।
पर्यटक स्थलों की कड़ी निगरानी
जम्मू-कश्मीर का सोनमर्ग भी नए साल 2026 के जश्न को लेकर सैलानियों से गुलजार है तो न्यू ईयर से पहले यहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला पुलिस गांदरबल की तरफ से पर्यटक स्थलों की कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है।
पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है तो पंजाब और हरियाणा के ज़्यादातर हिस्सों में अगले 48 घंटों तक घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं IMD के मुताबिक 31 दिसंबर से 1 तारीख तक घना कोहरा छंटने की संभावना है लेकिन ठंड बढ़ेगी। दिन का तापमान कम होगा। IMD ने 30 और 31 दिसंबर यानी आज और कल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

