आगरा के खंदौली में दहेज में बाइक न मिलने पर ससुराल वालों ने दो सगी बहनों को लात-घूंसों से पीटकर घर से निकाल दिया गया। बड़ी बहन को जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़िताओं ने थाना खंदौली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नेकपुर निवासी मधु पत्नी कृष्णपाल ने बताया कि उसका विवाह 9 जुलाई 2024 को कृष्णपाल से और बहन राधा का विवाह उसी दिन कुलदीप से हुआ था। शादी में लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद ससुरालीजन एक-एक मोटरसाइकिल की मांग पर अड़े रहे। मधु का आरोप है कि गर्भवती होने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, पेट में लात-घूंसे मारे गए, जिससे तीन माह का गर्भपात हो गया। वहीं, राधा के पुत्री जन्म देने के बाद ससुरालीजन का व्यवहार और भी क्रूर हो गया।
27 सितंबर की रात पति कृष्णपाल, बहनोई कुलदीप, ससुर रामप्रकाश, सास सुनीता, ननद भागवती और चाचा ससुर धाधू ने दोनों बहनों को पीटा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। बाद में उन्हें घर से निकाल दिया गया। खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।

