IND vs AUS: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले खुली टीम इंडिया की पोल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल फ्लॉप

3 Min Read
IND vs AUS: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले खुली टीम इंडिया की पोल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल फ्लॉप

India A vs Australia A: भारतीय टीम वैसे तो इस वक्त एशिया कप में व्यस्त है, लेकिन जो खिलाड़ी वहां नहीं खेल रहे हैं, वो भी मैदान पर ही हैं। ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। भारतीय ए टीम से भी कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिख रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। खास तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से बिल्कुल पहले भारतीय ​बल्लेबाजों का फ्लॉप खेल चिंता का विषय जरूर है। केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के बल्लों से रन नहीं बने। 

ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में बना दिए 420 रन

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 420 रन बना दिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने जरूर 38 रन बनाए। लेकिन नंबर चार पर खेलने के लिए आए देवदत्त पडिक्कल केवल एक ही रन बना पाए। टीम की कमान ध्रुव जुरेल के हाथ में है और वे भी केवल एक ही रन बना पाए। 

भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी केवल 21 रन की ही पारी खेल पाए। राहुल की बात ये रही कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी खेलते हुए दिखाई दिए। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की तुलना में काफी पीछे है और इस बात की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लीड ले जाएगी। ऐसे में भारत को विरोधी टीम को दूसरी पारी में जल्द से जल्द निपटाना होगा, तभी बात बनेगी। 

टोड मर्फी ने भी बना दिया बड़ा स्कोर

एक वक्त भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के 9 विकेट 329 रन पर गिरा ​लिए थे, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि टीम 400 से ज्यादा रन बना जाएगी। टोड मर्फी जैसे निचले क्रम के बल्लेबाज ने भी 76 रन ठोक दिए, इसी का नतीजा रहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 420 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। अब देखना होगा कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में कितने रन बना पाती है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version