India vs England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का तीसरा मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा। ये मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेल जाएगा। इससे पहले कि मुकाबला हो, आपको पता होना चाहिए कि मैच कितने बजे शुरू होगा। लंच और टी ब्रेक कब होंगे। साथ ही रात में कितने बजे तक खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं, हम आपको फिर से याद दिला दे रहे हैं कि मैच को आप लाइव कैसे देख सकते हैं।
10 जुलाई को दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा मैच
लॉर्ड्स में होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट भारतीय समय अनुसार दोपहर में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक तीन बजे टॉस होगा। इसी दौरान दोनों कप्तान अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन का फाइनल ऐलान करेंगे। इस मैच में टॉस भी अहम होगा, जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वो क्या फैसला करता है, ये देखना भी अहम होगा। अभी तक दोनों मैचों में बेन स्टोक्स ने इस मामले में बाजी मारी है और वे पहले गेंदबाजी कर रहे हैं।
ये रहेगा मैच में ब्रेक का टाइम
साढ़े तीन बजे से पहले सेशन शुरू होगा, जो शाम को साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद छह बजकर दस मिनट से दूसरा सेशन स्टार्ट होगा। जो रात को आठ बजकर दस मिनट तक चलेगा। दिन का तीसरा और आखिरी सेशन साढ़े आठ बजे से शुरू होकर साढ़े 10 बजे तक चलेगा। वैसे तो दिन का खेल खत्म होने का वक्त यही है, लेकिन अंपायर अपनी जरूरतों के हिसाब से कभी कभार थोड़ा वक्त बढ़ा भी देते हैं, खास तौर पर उस वक्त जब दिन के पूरे 90 ओवर ना फेंके गए हों। ये फैसला अंपायर को ही लेना होता है।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच कैसे देख सकेंगे लाइव
इस बीच मैच को जहां तक लाइव देखने की बात है सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉट स्टार पर मैच को देखा जा सकता है। अगर आपके पास डीडी फ्री डिश है तो भी आप मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वैसे इससे पहले दो मैच हो चुके हैं, इसलिए आपको पता ही होगा कि मैच को लाइव कैसे देखना है। फिर भी हमने आपको जानकारी दे दी है।