India vs New Zealand T20i Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 21 जनवरी से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच अब कुछ ही घंटे की दूरी पर है, लेकिन इससे पहले अचानक टीम को झटका लगा है। न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान माइकल ब्रेसवेल टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं। वे टी20 सीरीज में कप्तान तो नहीं हैं, लेकिन टीम के अहम मैंबर हैं। अब पता चला है कि वे पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।
माइकल ब्रेसवेल भारत बनाम न्यूजीलैंड
इंदौर वनडे के दौरान हुए चोटिल माइकल ब्रेसवेल भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान कप्तान थे। उन्हीं की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार वनडे सीरीज में मात देने का काम किया है। इस लिहाज से उनका नाम इतिहास की किताब में दर्ज हो चुका है, लेकिन इसी दौरान वे चोटिल हो गए। पता चला है कि रविवार को जब इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था, तब माइकल ब्रेसवेल को चोट लगी थी, जो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। ऐसे में टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना उनके लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट खेलने को लेकर अभी तक नहीं किया है कोई फैसला
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से बताया गया है कि माइकल ब्रेसवेल की बाएं पैर की पिंडली में खिंचाव आ गया है। इसलिए वे इलाज के लिए जाएंगे। जांच के दौरान उन पर नजर रखी जाएगी, जैसी भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही फैसला होगा कि वे भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल पाएंगे या फिर बाहर बैठेंगे। पहला टी20 मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए टीम के साथ माइकल ब्रेसवेल टीम से साथ गए हैं, लेकिन उनके खेलने का लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।
क्रिस्टियन क्लार्क पहले तीन मैचों के लिए टीम में किए गए हैं शामिल
इस बीच खबर है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए क्रिस्टियन क्लार्क को टीम में शामिल किया गया है। वे वनडे सीरीज में भी खेलते हुए नजर आए थेऔर काफी अच्छा खेल भी दिखाया था। वे टीम के लिए एक तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। क्लार्क ने इसी वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था और तीन मैचों में सात विकेट लेने में कामयाब रहे थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स का भी विकेट वे लेने में सफल रहे थे। इसके बाद वे अचानक से छा गए हैं।
टी20 विश्व कप के कारण नहीं लिया जाएगा कोई भी रिस्क
दरअसल इसी सीरीज के बाद 7 फरवरी से टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा। उसमें सभी खिलाड़ियों का फिट रहना जरूरी है, ऐसे में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट माइकल ब्रेसवेल को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगा। ऐसे में पक्का लग रहा है कि वे कम से कम पहले दो से तीन मैच तो मिस करने ही वाले हैं। देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है।
भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, माइकल ब्रेसवेल, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क (सिर्फ पहले तीन मैचों के लिए)।

