IND vs NZ: पिछली वनडे सीरीज से टीम इंडिया की स्क्वाड से गायब हुए ये 3 नाम, एक ने 56 के औसत से बनाए थे रन

3 Min Read
IND vs NZ: पिछली वनडे सीरीज से टीम इंडिया की स्क्वाड से गायब हुए ये 3 नाम, एक ने 56 के औसत से बनाए थे रन

भारतीय टीम को घर पर 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें स्क्वाड के ऐलान का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे। बीसीसीआई की तरफ से तीन जनवरी को स्क्वाड की घोषणा कर दी गई जिसमें कुछ बड़े फैसले भी देखने को मिले। कप्तान शुभमन गिल जहां पूरी तरह से फिट होने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर को शामिल तो किया गया है लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस को भी साबित करना होगा। वहीं कुल तीन खिलाड़ी जो पिछली वनडे सीरीज यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो खेली गई थी उसका हिस्सा थे, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

जुरेल से लेकर तिलक वर्मा को नहीं मिली जगह

बीसीसीआई की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के ऐलान की गई टीम इंडिया की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें तीन ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा थे। इसमें सबसे पहला नाम रुतुराज गायकवाड का है जिनको अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों मुकाबले खेलने का मौका मिला था और उसमें से 2 में उन्होंने बल्लेबाजी की और एक शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे थे। गायकवाड ने उस सीरीज में 56.50 के औसत से कुल 113 रन बनाए थे। वहीं उन्हें जगह नहीं मिलने को लेकर अब तक बीसीसीआई की तरफ से कोई खास कारण नहीं बताया गया है। इसके अलावा तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में नहीं चुने गए हैं।

मोहम्मद सिराज की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल नहीं था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं इसके अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है, जिसके चलते गायकवाड और ध्रुव जुरेल का बाहर होना एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version