IND vs OMAN: ‘अगली बार मैं नंबर-11 तक इंतजार …’; कप्तान सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए, किया खुलासा

3 Min Read
IND vs OMAN: ‘अगली बार मैं नंबर-11 तक इंतजार …’; कप्तान सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए, किया खुलासा

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का अभी तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों ही मुकाबलों को एकतरफा तरीके से जीता और सुपर-4 में धमाकेदार तरीके से अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर ओमान की टीम के खिलाफ खेला जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में साफतौर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला और 8 विकेट गिरने के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे, जिसका खुलासा उन्होंने खुद इस मुकाबले के खत्म होने के बाद किया।

मैं अगले मैच में कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक इंतजार ना करूं

ओमान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग में तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी लेकिन इसके बाद नंबर-3 पर जहां संजू सैमसन को भेजा गया तो वहीं फिर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा के अलावा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तक को बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन कप्तान सूर्या जो डगआउट में पैड बांधकर तैयार बैठे थे, वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे। ओमान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद जब मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि निश्चित रूप से मैं अगले मैच से कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक इंतजार ना करूं।

कप्तान सूर्या ने ओमान टीम के प्रदर्शन की तारीफ

भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले में ओमान की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उनकी तरफ से आमिर कलीम ने जहां 46 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली तो वहीं हमाद मिर्जा के बल्ले से 33 गेंदों में 51 रनों की पारी देखने को मिली। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके इस प्रदर्शन की तारीफ करने के साथ कहा कि ओमान ने गजब का क्रिकेट खेला। मुझे पता था कि उनके कोच, सुलू सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के साथ उनकी टीम में ‘खडूसनेस’ जरूर होगी। उनकी बल्लेबाजी देख मजा आया।

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version