भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक खास लिस्ट में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेने होंगे। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अब तक मोहम्मद शमी ने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
दिल्ली टेस्ट में गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 27 विकेट चटकाए हैं। उन्हें इस लिस्ट में मोहम्मद शमी से आगे निकलने के लिए 7 विकेट की जरूरत है। ऐसे में वह दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वह आसानी से इस उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 25 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन रहा था शानदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो वहां बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 176 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए थे और इस दौरान वह 6 चौके और 5 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं इस मैच में गेंदबाजी में जडेजा का प्रदर्शन पहली पारी में उतना अच्छा नहीं रहा था। पहली पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 13 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। वह दूसरे टेस्ट में भी गेंद और बल्ले से अहम योगदान देना चाहेंगे। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बैटिंग में रवींद्र जडेजा के आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से भी अभी तक कमाल का खेल दिखाया है। इस टीम के खिलाफ अब तक टेस्ट में उन्होंने 8 मैचों की 10 पारियों में 66.50 के औसत से 399 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रवींद्र जडेजा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 104 रन का है।

