वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका महिला टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन फैंस को इंतजार है भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई प्रोफाइल मैच का। यह मैच 05 अक्टूबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारत का मैच बांग्लादेश से 26 अक्टूबर को होगा।
ऑस्ट्रेलिया इस टीम के खिलाफ करेगी अपनी अभियान की शुरुआत
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 01 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना अगला मैच 08 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम इस देश में खेलेगी अपने सभी मुकाबले
ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेलेगी। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 02 अक्टूबर को खेलेगी। वहीं 15 अक्टूबर को उनका सामना इंग्लैंड से होगा। इसके बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद पाक टीम साउथ अफ्रीका से 21 अक्टूबर और श्रीलंका से 24 अक्टूबर को भिड़ेगी।
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे इतने मुकाबले
महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 28 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद तीन नॉकआउट मैच होंगे। सभी मुकाबले भारत के शहर बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी और विशाखापट्नम में होंगे। वहीं श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों का आयोजन आर प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में कामयाब रहती है तो पहला सेमीफाइनल मैच 29 अक्टूबर को कोलंबो में होगा, अगर उनकी टीम लीग स्टेज से बाहर हो जाती है तो फिर ये सेमीफाइनल गुवाहाटी में होगा। इसी अनुसार फाइनल मैच भी 02 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।
भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम श्रीलंका 30 सितंबर बेंगलुरु
भारत बनाम पाकिस्तान 05 अक्टूबर कोलंबो
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 09 अक्टूबर विशाखापट्टनम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 12 अक्टूबर विशाखापट्टनम
भारत बनाम इंग्लैंड 19 अक्टूबर इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड 23 अक्टूबर गुवाहाटी
भारत बनाम बांग्लादेश 26 अक्टूबर बेंगलुरु