‘भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार’, म्यांमार व थाईलैंड में भूकंप से तबाही पर पीएम मोदी का आश्वासन

2 Min Read

नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में आज भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। भूकंप की वजह से दोनों देशों में जबरदस्त नुकसान पहुंचने की आशंका है।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कई बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गए। वहीं, कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा, सैंकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने हर संभव मदद देने का किया वादा

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप की वजह से दोनों देशों की हुए जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।” यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर था।

बता दें कि म्यांमार में आए एक के बाद एक भूकंप के दो तेज झटकों ने आसपास के कई देशों में दहशत फैलाई। पहला भूकंप सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई। भूकंप के झटके भारत, चीन और बांग्लादेश तक महसूस किए गए

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version