‘भारत-पाक ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर जताई सहमति’, पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार ने किया पोस्ट

2 Min Read
‘भारत-पाक ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर जताई सहमति’, पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार ने किया पोस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा है, ”पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।”

भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए दी सहमति- विदेश मंत्रालय भारत विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।

अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत-पाक हुए राजी-

ट्रंप इससे पहले भारत और पाकिस्तान तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह बयान पोस्ट किया है जिसमें दोनों देशों को इसके लिए बधाई भी दी है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद की। रुबियो ने भी ‘एक्स’ पर ऐसा ही बयान दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version