IPL 2024: RR vs RCB के मैच में बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

2 Min Read

जयपुर। आईपीएल 2024 का 19वां मैच संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और फाफ डूप्लेसी की कप्तानी आरसीबी के बीच आज होना है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अपने तीन मैच जीतकर जयपुर पहुंची है। वहीं, आरसीबी को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। ऐसे में शनिवार को होने वाले अहम मुकाबले के दौरान जयपुर का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं।

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी के मैच के दौरान जयपुर में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। दिन के समय तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा।

कैसा खेलेगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडयम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हैं। इस मैदान के बड़ा होने की वजह से बैटर्स को बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए भी ये पिच अच्छी है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना पसंद करती है।

ये हैं दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– फाफ डूप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version