संजय लीला भंसाली की ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिंगर और कंपोजर इस्माइल दरबार ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़े हर विवाद पर खुलकर बात की। आवेज दरबार के पिता ने अपनी पहली और दूसरी शादी से लेकर पत्नी के इस्लाम धर्म अपनाने तक के बारे में कई खुलासे किए। साथ ही संजय लीला भंसाली के साथ अपनी अनबन पर भी रिएक्ट किया। इस्माइल दरबार ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और अपनी दूसरी पत्नी आयशा (पहले प्रीति) के धर्म परिवर्तन को लेकर लंबे समय से चली आ रही अफवाहों का खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि आयशा का इस्लाम धर्म अपनाना पूरी तरह से उनकी अपनी पसंद थी।
इस्माइल ने दूसरी पत्नी का कराया धर्म परिवर्तन
इस्माइल दरबार ने खुलासा किया कि जब उनकी मुलाकात आयशा से हुई तब वह अपनी पहली पत्नी फरजाना से वर्षों की अनबन के बाद अलग हो चुके थे। उन्होंने विक्की लालवानी को बताया, ‘हमारे बीच कोई विवाद नहीं था, बस दूरियां बढ़ रही थीं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बेटों में कोई नाराजगी थी तो उन्होंने उनकी समझदारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने स्थिति को समझा और कभी मुझे जज नहीं किया। मुझे इस बात पर गर्व है कि उन्होंने सब कुछ कैसे संभाला।’ विक्की लालवानी से हुई बातचीत में उन्होंने अपनी दो शादियों के बारे में बात की। उन्होंने दूसरी पत्नी प्रीति को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोपों पर इस्लाइम दरबार ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से ऐसा किया है।
पहली पत्नी को बिना बताए की दूसरी शादी
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पहली पत्नी फरजाना से उन्होंने अपनी दूसरी शादी की बात छिपाई, जिसे उस वक्त उनका तलाक होने वाला था। विश्वासघात के दावों का खंडन करते हुए इस्माइल ने उस पल को याद किया जब उन्होंने आयशा को प्रपोज किया था। उन्होंने बताया, ‘फरजाना से बहस के बाद मैंने आयशा को फोन किया और हम ड्राइव पर निकल पड़े। एक घंटे बाद मैंने गाड़ी रोकी और उससे शादी के लिए पूछा। उसने हां कर दी। सच कहूं तो मेरे मन में उसके लिए बहुत अलग प्यार पनपने लगा था। वह मेरे काम की तारीफ करती थी और हमारी लंबी बातचीत के बाद मुझ लगा कि ये मेरे साथ हमेशा खड़ी रहेगी।’

