सीरिया की राजधानी पर इजरायल ने किया हाहाकारी हमला, 6 सीरियाई सैनिकों की मौत

3 Min Read
सीरिया की राजधानी पर इजरायल ने किया हाहाकारी हमला, 6 सीरियाई सैनिकों की मौत

दमिश्क: इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर महा भयानक हमला किया है। यह हमला दमिश्क के दक्षिणी उपनगर किस्वा में मंगलवार को हुआ। इस इजराइली ड्रोन हमलों में कम से कम 6 सीरियाई सैनिक मारे गए हैं। साथ ही कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सीरियाई सरकारी मीडिया और एक युद्ध निगरानी संस्था ने बुधवार को दी।

दमिश्क और स्वेदा में हुए हमले सरकारी टेलीविजन चैनल ‘अल-इखबरिया’ ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को हुआ और इसमें मारे गए सभी सैनिक सीरियाई सेना से जुड़े थे। हालांकि रिपोर्ट में हमले के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। इजराइल की सेना ने अब तक इस हमले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, ड्रोन हमले दमिश्क और दक्षिणी प्रांत स्वेदा को जोड़ने वाले इलाके में किए गए थे। यह वही इलाका है जहां पिछले महीने सीरियाई सरकार समर्थक हथियारबंद गुटों और द्रूज़ अल्पसंख्यक समुदाय के लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। इन झड़पों में भी कई लोगों की जान गई थी, जिससे यह इलाका तनाव का केंद्र बन गया है।

सीरिया की सैन्य संपत्तियों को भी पहुंचा नुकसान बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के दौरान सीरियाई सेना की कुछ सैन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले भी इजराइल ने सीरिया के अंदर कई बार हमले किए हैं, जिनका उद्देश्य ईरान समर्थित लड़ाकों और हिज़्बुल्लाह जैसे संगठनों को निशाना बनाना रहा है। दिसंबर में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद से इजरायल ने सीरिया में अपनी हवाई गतिविधियों को तेज कर दिया है। इन हमलों में सीरियाई सेना के हथियार डिपो, ठिकाने और सैन्य उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा है।

इजरायली हमले से दक्षिण-पूर्व में बढ़ा तनाव सीरियाई सरकार लगातार इन हमलों की निंदा करती रही है और इन्हें सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन बताती है। वहीं इजरायल का कहना है कि वह ईरान की सैन्य मौजूदगी को सीमित करने के लिए ऐसी कार्रवाई करता है, ताकि अपने राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दमिश्क के दक्षिणी इलाके में हुए ये ताजा हमले एक बार फिर मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव और अस्थिरता की ओर संकेत करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version