“ऐसा लगता कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता”; बांग्लादेशी कप्तान ने वर्ल्ड कप कॉन्ट्रोवर्सी पर दिया बयान, बोर्ड को घेरा

3 Min Read
“ऐसा लगता कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता”; बांग्लादेशी कप्तान ने वर्ल्ड कप कॉन्ट्रोवर्सी पर दिया बयान, बोर्ड को घेरा

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान को जब से बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर करने का फैसला सुनाया है उसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिसियाया हुआ है। बीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में होने वाले अपने मैचों के वेन्यू को शिफ्ट करने के लिए आईसीसी को अब तक 2 बार लेटर लिखा है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऐसा भी कहा गया है कि यदि उनके मैचों के वेन्यू नहीं बदले जाते हैं तो वह वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को नहीं भेजेंगे। इसी बीच अब इस पूरे मामले पर बांग्लादेश टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का बयान सामने आया है, जिन्होंने अपने बोर्ड को ही घेरा है।

ऐसा लग रहा है कि हम सब एक्टिंग कर रहे हैं

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने क्रिकबज पर छपी रिपोर्ट के अनुसार अपने देश में प्रेस को इस मामले पर दिए बयान में कहा कि खिलाड़ी बस एक्टिंग कर रहे हैं कि उन्हें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। सबसे पहले अगर आप हमारे वर्ल्ड कप के नतीजे देखें तो हमने कभी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले साल हमने अच्छा खेला था, लेकिन और भी बेहतर कर सकते थे। हम उनका फायदा नहीं उठा पाए। लेकिन आप देखेंगे कि हर वर्ल्ड कप से पहले कुछ न कुछ होता ही है। मैं तीन वर्ल्ड कप के अपने अनुभव से यह कह सकता हूं, इसका असर आपके प्रदर्शन पर भी होता है। अब हम ऐसा दिखाते हैं जैसे हम पर किसी बात का असर नहीं होता। आप लोग भी समझते हैं कि हम एक्टिंग कर रहे हैं और यह करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। अगर ये चीजें न होतीं तो बेहतर होता, लेकिन यह कुछ हद तक हमारे कंट्रोल से बाहर है।

मुझे नहीं पता ये सब कैसे हुआ

नजमुल हुसैन शांतो ने अपने बयान में इस मामले को लेकर आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि ये मामला इतना बड़ा कैसे हो गया या इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। मैं सिर्फ ये कहना चाहूंगा कि खिलाड़ियों के लिए ऐसे हालात में खुद को संभाले रखना मुश्किल होता है। अगर हम सही सोच के साथ वर्ल्ड कप में जाएं और कहीं भी खेलें तो हमें इस बात पर फोकस करना चाहिए कि हम टीम के लिए अपना बेस्ट कैसे दे सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version