कानपुर से सूरत जा रही स्लीपर बस कालपी कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव के पास हादसे का शिकार हो गई। हाईवे पर तेज रफ्तार में दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिसमें 21 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बस से निकलवा कर अस्पताल भिजवाया।
कानपुर से रविवार की रात एक स्लीपर बस सूरत की ओर जा रही थी। जैसे ही बस कालपी कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव के पास पहुंची कि चालक ने आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में स्पीड तेज कर दी। इससे वह अपना संतुलन खो बैठा। इससे बस खाई में गिर गई। हादसे से चीखपुकार मच गई।
हादसे में कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर निवासी अमन बाबू (15), इटावा जिले के बकेबर थाना क्षेत्र के सराई मिरठे निवासी अंकुश (11), आकाश (17), सतीश बाबू (16) सुनीता (35), पुष्पेंद्र (18), भोगनीपुर थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी रवींद्र (20), ऊदल (30), मलासा निवासी अजय सिंह (42), बीलापुर नगीना (50), मुस्कान (16), खुशनसीब (12), मूसा नगर के ग्राम भरतौली निवासी दीपेंद्र कुमार (20), रामकिशोर (20), भितरगांव थाना जखल जरसौल निवासी जीतू (18), घाटमपुर निवासी सचिन, सिकंदरा निवासी धर्मेंद्र (30), कार्तिक (13), रामश्री (28), थाना अमराहट के करियापुर निवासी सिपाहीलाल व धर्मेंद्र घायल हो गए। पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

