जेमी स्मिथ ने तो बखिया ही उधेड़कर रख दी, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले महज चौथे बल्लेबाज

3 Min Read
जेमी स्मिथ ने तो बखिया ही उधेड़कर रख दी, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले महज चौथे बल्लेबाज

Jamie Smith Century: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में एक बड़ा स्कोर बनाकर मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई ​थी। इतना ही नहीं कुछ गेंदबाजों ने भी अपना काम किया, लेकिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक जेमी स्मिथ ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया। उन्होंने एक ​बेहतरीन और आक्रामक पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान कुछ रिकॉर्ड भी बने हैं, जो आपको जरूर जानने चाहिए।

एक ही सत्र में जेमि स्मिथ ने पूरा कर लिया अपना शतक

जेमी स्मिथ तीसरे दिन सुबह ही खेलने के लिए आए थे और जब तक लंच हुआ, उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। यहां तक कि उसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रूक पीछे रह गए, जबकि वे तो दूसरे दिन की शाम को ही बल्लेबाजी के लिए आ गए थे। जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ और उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स लगातार दो बॉल पर आउट हुए, उस वक्त इंग्लैंड की टीम दबाव में थी, लेकिन जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी देखकर लगा ही नहीं कि उन पर वि​केट गिरने का कोई असर है, वे अपने बिंदास अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। जेमी स्मिथ अब इंग्लैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने पहले ही सत्र में लंच से पहले अपना शतक पूरा कर लिया हो, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने जेमी स्मिथ ने केवल 80 बॉल पर अपना शतक पूरा किया और इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हैरी ब्रूक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। हैरी ब्रूक ने भी साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 80 बॉल पर शतक लगाया था। हालांकि अब स्मिथ अपने कप्तान बेन स्टोक्स से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने साल 2015 में 85 बॉल पर टेस्ट शतक लगाया था। भारत के खिलाफ अगर टेस्ट शतक की बात की जाए तो वे अब इस लिस्ट में नंबर चार पर पहुंच गए हैं।

इन बल्लेबाजों ने लगाई है भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने साल 2012 में केवल 69 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी थी। साल 2010 में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 75 बॉल पर शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। जिन्होंने साल 2006 में 78 बॉल पर टेस्ट शतक लगाया था। अब जेमी स्मिथ का नाम नंबर चार हैं, जिन्होंने 80 बॉल पर शतक लगाने का काम किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version