उधमपुर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हुआ है। उधमपुर के रामनगर के अंतर्गत गांव जोफर में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में जवानों का आतंकियों से सामना हुआ।
जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।
तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना
उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद भट ने कहा कि उधमपुर जिले के रामनगर के एक गांव में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने इलाके को घेर लिया है। उन्होंने कहा,
जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी दिखे। जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। इलाके में 2 से 3 आतंकवादी फंसे हुए हैं। जवानों ने इलाके को घेर लिया है।
कठुआ मुठभेड़ में चार जवान शहीद
कठुआ जिले के सानियाल इलाके में 24 मार्च को ऑपरेशन शुरू होने के बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन एनकाउंटर हुए हैं।सुफैन मुठभेड़ के दौरान जंगलों से भागे तीन आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस और सेना ने पिछले 17 दिनों से कठुआ और उधमपुर में संयुक्त अभियान चलाया हुआ है। ये आतंकी कई दफा आसपास के गांवों में देखे गए हैं।
जवान एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले हर संदिग्धों पर पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं। बता दें कि 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। मुठभेड़ के दौरान भागे गए आतंकियों की तलाश के लिए ही सर्च अभियान लांच किया गया है।