जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में गुरुवार (26 जून) की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी और दोनों तरफ से किसी को भी कोई नुकसान होने के जानकारी नहीं है। अब तक यह भी साफ नहीं है कि मुठभेड़ में कितने आतंकी शामिल हैं। सेना ने इस ऑपरेशन का नाम बिहाली रखा है। सेना की तरफ से यह भी बताया गया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और आतंकियों के साथ संपर्क होने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
जम्मू जोन के आईजीपी भीम सैन ने कहा कि उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। यह एनकाउंटर जम्मू संभाग के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जारी है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम जवानों से मोर्चा ले रही है।
सेना ने क्या बताया?
व्हाइट नाइट कॉर्प्स के एक एक्स पोस्ट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन बिहाली के तहत विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया और ऑपरेशन अभी जारी है।
पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू कश्मीर की पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से भारत सरकार लगातार आतंकवाद के खात्मे को लेकर बड़े फैसले ले रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने थे हालांकि, कुछ दिन बाद ही सीजफायर हो गया। इसके बावजूद भारतीय सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और आतंकवाद के खिलाफ यह ऑपरेशन हमेशा जारी रहेगा।
आतंकियों के मददगारों पर भी एक्शन
भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने वाले लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ही पहलगाम हमले के आतंकियों को अपने घर में ठहरने दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले भी सरकार ने सैकड़ों लोगों को आतंकियों की मदद करने के आरोप में हिरासत में लिया था।