Jaunpur News: पूविवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को पिस्टल दिखाकर लूटा, नकाबपोश बदमाशों ने लूटे लगभग पांच लाख कीमत के जेवरात

1 Min Read

जौनपुर जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदमारी वार्ड में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर लूटपाट कर दी। बदमाशों ने गले से सोने की चेन और चार अंगूठी लूट ली। जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है।

ये है पूरा मामला
घटना सुबह 5:03 बजे की है, जब नंदकिशोर सिंह जो उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हैं। वे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। चांदमारी वार्ड स्थित पुलिया के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर पिस्टल तान दी और कीमती आभूषण छीन लिए। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।

सूचना पर लाइनबाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संभावित मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version