Jaunpur News: स्टेशन से बच्चा चोरी कर भाग रहा था चोर, पीछा करने पर एक महीने के मासूम को तालाब में फेंका; मौत

1 Min Read
Jaunpur News: स्टेशन से बच्चा चोरी कर भाग रहा था चोर, पीछा करने पर एक महीने के मासूम को तालाब में फेंका; मौत

जौनपुर जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार- पांच के मध्य सो रहे एक परिवार का चोर ने एक माह का बच्चा चोरी कर लिया। भागते समय आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के दौड़ाने पर आरोपी चोर ने बच्ची को तालाब मे फेंक दिया।

जीआरपी के अथक प्रयास से बच्ची को बेहोशी की हालत में तालाब से निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।

उधर, सूचना पर पहुंचे सीओ जीआरपी वाराणसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजिकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

करिया पुत्र लालजी शाहपुर जलालपुर अंबेडकर घर से आकर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे। वह आजमगढ़ जा रहे थे। घटना के बाद से पत्नी लालमनी का रो- रो कर बुरा हाल है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version