Jaunpur Police Encounter: जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच तड़तड़ाईं गोलियां, तीन बदमाशों को लगी गोली

3 Min Read
Jaunpur Police Encounter: जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच तड़तड़ाईं गोलियां, तीन बदमाशों को लगी गोली

जौनपुर जिले में पुलिस व बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई। तीन स्थानों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस संग मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
खेतासराय पुलिस की रविवार की देर रात एक बदमाश संग थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़कुडहा में मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वाह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी सोंधी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। बदमाश पर जिले के तीन थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं।  बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन खोखा और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

थानाध्यक्ष खेतासराय रामआसरे रायने बताया कि रविवार की देर रात उनकी एक टीम सोंगर बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आजमगढ़ की ओर से आता दिखा। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने चौकी प्रभारी के पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और गाली देता हुआ तेज गति से मानीकला की तरफ भागने लगा।

चौकी प्रभारी ने उसका पीछा किया और थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ सरायख्वाजा बॉर्डर से भुडकुडहा गांव होते हुए मानीकला की तरफ बढ़े। इसी दौरान एक स्कूल से करीब 200 मीटर पहले संदिग्ध बाइक सवार ने खुद को घिरा देखकर बाइक मोड़कर भागा तो अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने उसको चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष के कान के पास से निकल गई।  पुलिस ने दोबारा चेताया लेकिन उसने फिर फायर किया। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चलाई। उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

बदमाश ने अपना नाम मनीष यादव निवासी बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार के लिए पीएचसी सोंधी खेतासराय में भर्ती कराया गया तथा उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बदमाश के खिलाफ जौनपुर के जलालपुर थाने में जान से मारने की धमकी देने का एक, केराकत में आर्म्स एक्ट के तहत दो और खेतासराया थाने में भी आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version