फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले में एक प्रवासी ई-रिक्शा चालक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात उस वक्त हुई जब वह एक सवारी छोड़कर घर लौट रहा था। मृतक की पहचान 32 साल के कुलदीप धनवार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला था और फिलहाल फगवाड़ा के सुखचैनाना नगर में रहता था।
हमलावरों ने कुलदीप पर पास से गोली चलाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रात करीब 2:30 बजे के आसपास बाबा गढ़िया इलाके में हुई। शुरुआती जांच से पता चला है कि अज्ञात हमलावरों ने कुलदीप पर पास से गोली चलाई। उसे पेट में एक गोली और पैर में दो गोलियां लगीं। पुलिस ने बताया कि हमले का मकसद अभी साफ नहीं है। सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है, जिनमें निजी दुश्मनी और लूट का इरादा शामिल है। घायल कुलदीप को उसके परिवार वाले पहले फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर जालंधर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई।
पत्नी को फोन पर बताया कि उसे गोली लगी है
कुलदीप की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात 2:30 बजे के करीब पति का फोन आया था। उसने बताया कि उसे गोली लगी है। पत्नी और बेटा तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से कुलदीप को अस्पताल पहुंचाया। मामले में कुलदीप की पत्नी के बयान पर फगवाड़ा के सिटी पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 103 और हथियार अधिनियम की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मामला जांच के दायरे में है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।’ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

