ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले की शुरुआत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो गई है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने 57 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से इंग्लैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि पहली पारी में बड़े स्कोर को लेकर नींव भी रख दी है। रूट ने जैसे ही सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में अपना अर्धशतक पूरा किया तो उसी के साथ वह एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हो गए।
जो रूट ने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ हासिल किया तीसरा स्थान
वर्ल्ड क्रिकेट में अभी टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें सभी को उम्मीद है कि वह इसे भी तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। वहीं सिडनी टेस्ट में जब रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 66वीं फिफ्टी या उससे अधिक रनों की पारी थी। इसी के साथ रूट टेस्ट में नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए। वहीं अब रूट इस लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस से पीछे हैं, जिसमें तेंदुलकर ने टेस्ट में नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 102 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है तो वहीं जैक कैलिस के बल्ले से 71 फिफ्टी प्लस रनों की पारी देखने को मिली है।
टेस्ट में नंबर-4 पर सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 102 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 71 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
जो रूट (इंग्लैंड) – 66 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 65 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 55 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से अभी भी थोड़ा दूर
एशेज 2025-26 की जब शुरुआत होने वाली थी तो सभी ने ये उम्मीद जताई थी कि जो रूट इस सीरीज में अपने बल्ले के दम पर सबसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हालांकि शुरुआती चार मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतकीय पारी देखने को मिली। रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 13849 रन बना चुके हैं, तो वहीं सचिन के नाम टेस्ट में कुल 15921 रन दर्ज हैं। ऐसे में रूट को अभी सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 2072 रन और बनाने होंगे।

