कालिंदी एक्सप्रेस में 27 जुलाई देर रात सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। इसमें पत्नी व बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्री के सिर पर दूसरे यात्री ने पेंसिल से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे यात्री का सिर फट गया और खून बहने लगा। घायल यात्री को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी को जीआरपी ने पकड़ लिया।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि कन्नाैज के थाना गुरसहायगंज के बरगांव निवासी उमाकांत मिश्रा अपनी पत्नी आरती मिश्रा व दो बच्चों के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए। आरोप है कि ट्रेन के गाजियाबाद से निकलते ही जनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर उमाकांत मिश्रा का दूसरे यात्री करन उर्फ विमलेश से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर करन ने पेंसिल से उमाकांत के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। पत्नी आरती मिश्रा ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी तो गाड़ी को अलीगढ़ स्टेशन आने पर रोका गया।
जीआरपी ने घेराबंदी कर आरोपी करन उर्फ विमलेश निवासी नॉर्थ वेस्ट सुल्तानपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ उमाकांत की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, घायल उमाकांत को आनन-फानन रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपी करन अपनी मां के साथ किशरोली, शमशाबाद, फतेहगढ़ तक सफर कर रहा था। जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया।