कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बलिया जा रही स्लीपर बस तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा रात करीब 11:45 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बस के चालक को झपकी आ गई और बस ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। भीषण टक्कर में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
स्लीपर बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। हादसा किमी संख्या 187 के पास हुआ, जहां टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रक करीब 100 मीटर तक घिसटता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक अंकित (29), पुत्र रघुराज, की मौके पर ही मौत हो गई। वह स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था, जिसे यूपीडा की टीम ने कटर से काटकर बाहर निकाला।

