पशु चरा कर घर जा रही बुजुर्ग महिला करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुर गांव निवासी फुलश्री (60) रविवार शाम पशुओं को चरा कर घर वापस आ रही थी। इसी दौरान वहां लगी डीपी की खुली केबिल की चपेट में आ गई और झुलस गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के बेटे मोतीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की बात कही है। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांचकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

