Kannauj: अस्पताल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर व स्टाफ फरार

2 Min Read
Kannauj: अस्पताल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर व स्टाफ फरार

छिबरामऊ में पुष्पांजलि अस्पताल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत हो गई।परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।डॉक्टर तथा स्टाफ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ सुरेश मलिक, कोतवाल विष्णुकांत तिवारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय रंजीत पुत्र कन्हई सिंह निवासी भोला नगरिया बीमार होने पर 16 अगस्त को पुष्पांजलि अस्पताल में इलाज के लिए आया था।डॉक्टर ने लीवर में पस होने की बात कहकर भर्ती कर लिया था। ऑपरेशन के लिए पचास हजार रुपए मांगे थे। 40 हजार रुपए दे दिए गए थे। 17अगस्त की शाम को ऑपरेशन हुआ जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक रंजीत मजदूरी करता था वह अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। सीओ ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की जानकारी तथा परिजनों की भीड़ एकत्रित होने पर आसपास के कई थानों की फोर्स बुला ली गई।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version