सागर-नौबस्ता हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे डंपरों ने बुधवार को अलग-अलग हादसों में ट्रैफिक होमगार्ड समेत दो की जान ले ली। हादसे के बाद दोनों चालक डंपर लेकर भाग निकले। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिधनू थाना क्षेत्र के भारू गांव निवासी देवेंद्र सिंह (36) होमगार्ड थे। पत्नी सीमा के अनुसार बुधवार शाम देवेंद्र ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहे थे। बौद्ध नगर मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से डंपर ने उसे टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से पहिया निकलने से उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा मछरिया तिराहे के पास हुआ।

