कोतवाली क्षेत्र में स्थित नामचीन होटल में फ्रीजर में उतरे करंट की चपेट में आकर छावनी के गोला घाट निवासी विजय कुमार के बेटे सुमित (22) की मौत हो गई। वह होटल में पिछले दो महीने से काम कर रहा था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार देर रात हुई घटना के बाद बुधवार तड़के चार बजे उन लोगों को सूचना दी गई। इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे और युवक को उर्सला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां रानी ने होटल के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे होटल के अधिकारी आक्रोशित परिजनों ने समझाने में जुटे हैं।