Kanpur Fire Incident: ‘बच्चों को बचा लो…’, तीन धमाके और ऊंची-ऊंची लपटें देख दहल उठे लोग, इमारत में आई दरार

4 Min Read
Kanpur Fire Incident: ‘बच्चों को बचा लो…’, तीन धमाके और ऊंची-ऊंची लपटें देख दहल उठे लोग, इमारत में आई दरार

कानपुर के चमनगंज थाना इलाके के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात 9:30 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें देख अफरातफरी मच गई। इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले।

कानपुर के चमनगंज में जूते के कारखाने में लगी आग बहुत तेजी से फैल गई, जिसकी चपेट में बेसमेंट में रखे केमिकल के ड्रम आ गए। एक के बाद एक तीन धमाके हुए। इनसे पूरा क्षेत्र दहल गया। धमाकों के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें आखिरी मंजिल तक पहुंच गई। देर रात एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला। आग के कारण इमारत में दरार आ गई।

केमिकल का इस्तेमाल जूतों को चिपकाने में किया जाता है। घटना के बाद दमकल की कई और गाड़ियों को बुला लिया गया है। फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस की टीम भी रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। कारखाने में रात साढ़े नौ बजे आग लगी थी, जिसके तीन घंटे बाद साढ़े बारह बजे हाईड्रोलिक मशीन मंगवाकर बचाव कार्य किया गया।

देर रात 50 से ज्यादा दमकल कर्मी बिल्डिंग के अंदर सीढ़ी लगाकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे। सुबह तक आग पर काबू पाया गया। जाजमऊ निवासी मिस्ताहुल हक इसरत इराकी ने बताया कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर उनका भांजा दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां फंस गई। बताया कि दानिश के पिता अकील हैं, जो कि आग लगने पर नीचे आ गए थे।

अकील ने आग लगने पर बेटे दानिश को फोन किया था। दानिश ने फोन उठाकर हैलो बोला लेकिन फिर उसका फोन अचानक बंद हो गया। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। आग लगने के दौरान दानिश एक बार नीचे उतर के आया था। वह परिवार को बचाने दोबारा घर के ऊपर भागा।

बुझ गई आग से अचानक धधक उठीं लपटें
आग बुझाने के दौरान रात करीब 11:30 बजे ऐसा लगा कि आग पर काबू पा लिया गया। अचानक चौथी मंजिल पर आग की लपटें धधक उठीं। इस दौरान बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने बमुश्किल खुद को बचाया। आग लगने की सूचना पर महापौर प्रमिला पांडेय और डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

कानपुर में छह मंजिला भवन में लगी आग
कानपुर के चमनगंज थाना इलाके में घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात 9:30 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें देख अफरातफरी मच गई। दमकल की 35 गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने की कोशिश में जुटी रहीं। सुबह तक आग पर काबू पाया गया। घटना में पांच लोगों की जान चली गई। रात करीब तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version