Kanpur: पुलिस लाइन में औद्योगिक मंत्री नंदी ने फहराया तिरंगा, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

1 Min Read
Kanpur: पुलिस लाइन में औद्योगिक मंत्री नंदी ने फहराया तिरंगा, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

यूपी के कानपुर जिले में गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मार्च पास्ट की सलामी दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। 

शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस बार डीसीपी साउथ और सेंट्रल को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया।  इसके अलावा कमिश्नरी के पांच पुलिसकर्मियों को महाकुंभ सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं, 19 अन्य पुलिस कर्मियों को गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिए गए।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा घाटमपुर में भी गणतंत्र दिवस पर तहसील परिसर में एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने झंडारोहण किया। राष्ट्रगान में तहसीलदार अंकिता पाठक समेत तहसील कर्मी भी शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version