कानपुर में आयकर विभाग को बिना बताए कानपुर समेत प्रदेश से विदेश में रकम भेजी जा रही हैं। कई देशों के बैंकों ने आयकर विभाग को ऐसी करीब 800 सूचनाएं भेजी हैं। उन्होंने संदिग्ध लेनदेन या संदिग्ध व्यक्ति होने की आशंका जताई है। कानपुर में इस तरह के 50 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नोएडा और फिर गाजियाबाद के हैं, जहां से विदेशी खातों में रकम भेजी गई हैं। भेजे गए देश में अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया प्रमुख हैं। कानपुर के 50 लोगों काे नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें व्यापारी, कारोबारी और सरकारी अधिकारी शामिल हैं।
दरअसल, विदेश में प्रापर्टी लेने वाले, इक्विटी, विदेशी शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले, विदेश से रकम के लेनदेन और विदेश के कंपनी में निवेश करने वाले आदि की निगरानी आयकर विभाग की फॉरेन एसेट्स इंटेलीजेंस यूनिट (एफएआईयू) करती है। विदेश में रकम खपाने वाले लोगों की पड़ताल में यूनिट लग गई है। इन सूचनाओं पर यूनिट के अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। यह ऐसे लोग हैं जिन्होंने आयकर विभाग को बिना जानकारी दिए विदेश स्थित बैंक में खाते खोले हैं और रकम ट्रांसफर की है।

