Kanpur Murder: पाटे से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मार डाला, पोते को भी मारने का किया प्रयास…आरोपी फरार

3 Min Read
Kanpur Murder: पाटे से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मार डाला, पोते को भी मारने का किया प्रयास…आरोपी फरार

कानपुर के घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में अवैध संबंध होने के शक में पति का पत्नी से विवाद हो गया। इस पर पाटे (लकड़ी का बैठका) से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घर में मौजूद आठ वर्षीय पोते ने पड़ोसियों को जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। कोरिया निवासी हीरालाल पंजाब में रहकर काम करता था। वह 15 दिन पहले ही गांव वापस लौटा था। इधर गांव में पोते रौनक के साथ रह रही पत्नी शिवकांती (60) पर व अवैध संबंध होने का शक करता था। मंगलवार की रात इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया।

सिर पर पाटे से किए थे कई वार
तभी हीरालाल ने पाटे से शिवकांती के सिर पर कई प्रहार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अलग कमरे में ले जाकर गला दबाकर पोते को भी मारने का प्रयास किया। पत्नी की हत्या करके हीरालाल मौके से फरार हो गया। पोते ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। घटना की जानकारी पाकर एडीसीपी योगेश कुमार व एसीपी कृष्ण कांत ने भी पहुंचकर जानकारी ली। मृतका के बेटे विजय की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पोते ने बताई आंखों देखी
पोते रौनक ने बताया कि देर रात बाबा और दादी में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इसके बाद बाबा ने पास में रखा पाटा उठाया और दादी के सिर पर तेजी से मार दिया। दादी के सिर से खून निकलने लगा। यह देखकर मैं तेजी से चिल्लाया, तो बाबा मेरा गला दबाकर मुझे कमरे के अंदर ले गए।

जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है। मैं बेहोश हो गया था। फॉरेंसिक टीम को खून से सना हुआ पाटा मौके पर पड़ा मिला। कार्यवाहक थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी पर शक करने पर हुए विवाद पर हत्या करने की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version