Kanpur: ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार, छोटे-छोटे पैकेट बनाकर दो झोलों में भरकर लाया था नशे का सामान

2 Min Read
Kanpur: ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार, छोटे-छोटे पैकेट बनाकर दो झोलों में भरकर लाया था नशे का सामान

बर्रा पुलिस और एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर हाईवे अंडरपास से 13.2 किलो चरस के साथ एक नेपाली प्रदीप कुमार कर्ण को गिरफ्तार किया है। वह चरस नेपाल से तस्करी कर शहर लाया था। इसे शहर में सचेंडी और काकादेव आदि इलाकों में सप्लाई करना था। चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपये है।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रदीप कुमार कर्ण नेपाल से तस्करी चरस लेकर झकरकटी बस अड्डे पर उतरा और ऑटो से बर्रा बाईपास पहुंचा। वह बर्रा के भोलेश्वर मंदिर के पास जा रहा था। यहीं पर पीछे लगी एसटीएफ और बर्रा पुलिस ने दबोच लिया। वह दो झोले लिए था। इन झोलों में कई छोटे-छोटे पैकेट रखे थे। इन्हें ब्राउन टेप से पैक किया गया था। मौके पर तराजू लाकर माल की तौल कराने पर यह 13.2 किलो निकली। थाने लाकर आरोपी ने कबूला किया वह इस माल को लेकर भोलेश्वर मंदिर के पास जा रहा था जहां इसे एक युवक को सौंपना था।

अंडर पास का ट्रैफिक रोका तो लग गई भीड़

शाम करीब 4:30 बजे जब पुलिस ने अंडरपास से आरोपी प्रदीप को पकड़ा था। उस समय दोनों छोर पर लोगों का आवागमन रोक दिया गया। इस गिरफ्तारी का वीडियो भी बनाया गया। ऐसे में अंडरपास के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version