बर्रा आठ निवासी मजदूर दुलीचंद्र के बेटे रोहित वाल्मिकी (19) ने शुक्रवार को सल्फास निगल लिया। हैलट में इलाज के दाैरान तनाव बहुत है जिंदगी में कहते-कहते दम तोड़ दिया। उसने 113 रुपये में ऑनलाइन पोर्टल से जहर मंगाया था। वह प्राइवेट नौकरी करता था।
गुजैनी पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई को रोहित ने एक ऑनलाइन पोर्टल से सल्फास बुक किया। 31 को ही डिलीवरी बाॅय घर में पैकेट दे गया। उसने पोर्टल को वन स्टार की रेटिंग भी दी। एक अगस्त को वह काम पर नहीं गया। इसके बाद दोपहर में किसी समय सल्फास निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे 1:17 बजे हैलट लेकर पहुंचे। परिजनों ने युवक से जहर खाने का कारण पूछा तो वह बार-बार तनाव बहुत हैंं जिंदगी में, मैं मरना नहीं चाहता कहता रहा। यहां लगभग 43 मिनट तक इलाज चला और करीब दो बजे दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
राेहित की माैत के बाद बड़े भाई सुरेंद्र, महेंद्र, बहन संध्या और मां रजनी का रो-रोकर बुरा हाल था। गुजैनी इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक ने ऑनलाइन जहर मंगाकर खाया था। परिजन जहर खाने का कारण नहीं बता पाए हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल उसका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। लेनदेन के साथ महिला मित्र के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
तीन दिन पहले ही लौटा था वृंदावन से
परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले ही रोहित दोस्तों के साथ वृंदावन से घूमकर लौटा था। एक बार भी नहीं लगा कि वह किसी तनाव में है। वह लोग किसी तरह मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहे हैं। घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।