Kanpur: जाम में 45 मिनट फंसा रहा प्रापर्टी डीलर…पत्नी ने तोड़ा दम, डीसीपी ट्रैफिक बोले- मामला संज्ञान में नहीं

2 Min Read
Kanpur: जाम में 45 मिनट फंसा रहा प्रापर्टी डीलर…पत्नी ने तोड़ा दम, डीसीपी ट्रैफिक बोले- मामला संज्ञान में नहीं

कानपुर शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था, वाहनों की अराजकता और जर्जर सड़कें लोगों की जान ले रही हैं। दबौली निवासी प्रापर्टी डीलर सोनू गुप्ता की पत्नी बरखा गुप्ता (32) को गुरुवार रात 8:30 बजे हार्ट अटैक पड़ गया। सोनू पत्नी को कार से कार्डियोलॉजी ले जाने के लिए निकले लेकिन 45 मिनट तक जाम में ही फंसे रहे। कार में बरखा अचेत हो गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोनू के अनुसार, 14 अगस्त की रात पत्नी बरखा को हार्ट अटैक पड़ गया। इस पर आननफानन कार से पत्नी को लेकर कार्डियोलॉजी अस्पताल के लिए निकले। शास्त्री चौक पहुंचते ही जाम में फंस गया। विजयनगर के मार्ग पर मेट्रो के निर्माण के कारण जाम लगा था। धड़कन बढ़ती जा रही थी, लेकिन कार का पहिया रुका हुआ था। किसी तरह वह दादानगर पुल उतरकर फजलगंज फायर ब्रिगेड से गड़रियनपुरवा की सड़क से आगे बढ़े।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version