कानपुर में भाजपा नेता रवि सतीजा पर झूठे आरोप लगाकर जबरन वसूली करने के मामले में आरोपी अधिवक्ता अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गुरुवार सुबह अखिलेश दुबे की रिमांड पर सुनवाई पूरी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि पुलिस ने ऑपरेशन महाकाल के तहत अखिलेश दुबे और उनके एक साथी लवी मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इन पर रवि सतीजा से झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।