कारोबार के नाम व्यापारी भाइयों ने कपड़ा कारोबारी से 17.98 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने रुपये मांगे तो ध्गमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने चारों भाइयों पर काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पांडुनगर निवासी लोकेश परवानी के अनुसार पिछले तीस साल से पिता कपड़े का कारोबार हमराज कॉम्लेक्स में कर रहे थे। मार्च 2023 में लगी आग में दुकानें जल गईं। अब कोपरगंज बांसमंडी से कारोबार संचालित किया जा रहा है।
कारोबारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रावतपुर गांव निवासी व्यापारी जेठानंद सोनी उर्फ जीतू उनसे कारोबार करते थे। इनकी पीरोड में किड्स कलेक्शन नाम से दुकान है। व्यापारी की फर्म में उनके तीन भाई शैलेंद्र कुमार सोनी उर्फ बंटी, भूपेंद्र सोनी उर्फ सोनू व पप्पू सोनी हैं। पीड़ित के अनुसार किन्हीं कारणों से उन लोगों ने अक्तूबर 2019 में व्यापार करना बंद कर दिया जिस कारण उनका 9,98,516 रुक गया। रकम वापस मांगने पर अक्तूबर में जेठानंद अपने भाइयों के साथ पिता के पास पहुंचे और एक माह के लिए सात लाख रुपये ले लिए।
बताया कि 2020 में जेठानंद घर आए और विदेश जाने के लिए एक लाख रुपये पिता से उधार ले गए। अब उनकी रकम 17,98,516 हो गई। इसके बाद जेठानंद अफ्रीका के मालबो देश चले गए। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो वह लोग धमकाने लगे। काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार जेठानंद सोनी उर्फ जीतू समेत चार भाइयों पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।