Kanpur News: दहेली सुजानपुर में केडीए की 6452 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण तोड़ने गए दस्ते पर पथराव किया गया। इसमें जेसीबी का शीशा टूटा और चालक घायल हुआ। कर्मचारियों ने खेतों में भागकर जान बचाई और पुलिस से भी अभद्रता की गई। कानपुर के दहेली सुजानपुर में शनिवार को अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंचे केडीए प्रवर्तन दस्ते पर लोगों ने हमला कर दिया। पथराव में जेसीबी के शीशे टूट गए, चालक भी घायल हो गया। इसके बाद बैटरी निकाल ले गए। मौके पर पहुंचे दरोगा और सिपाही से अभद्रता की। टीम ने खेतों में भागकर जान बचाई। शाम को चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
केडीए जोन-4 (भूमि बैंक) की जोनल प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि दहेली सुजानपुर स्थित अरबन सीलिंग की आराजी संख्या 1696 के 3584.15 वर्गमीटर और आराजी संख्या – 1697 के 2867.90 वर्ग मीटर पर दो महीने से कब्जा किया जा रहा था। यह जमीन विकास प्राधिकरण की है। उन्होंने नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी अवैध कब्जेदारों ने बाउंड्री, गेट, शटर लगाने के साथ ही स्लैब भी डाल लिया था।
कई लोग अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे थे
शनिवार को दोपहर 12:00 बजे केडीए प्रवर्तन दस्ता में शामिल अमीन अंकुर पाल, प्रदीप कुमार, राजस्व विभाग के लेखपाल आलोक सहित अन्य कर्मचारी आदि पहुंचे। आरोप है कि वहां जयकरन, नीलम गुप्ता सहित कई लोग अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे थे। वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करते ही मनोज गुप्ता की पत्नी ममता, राजू गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता, अंकित गुप्ता, राहुल गुप्ता, सनी गुप्ता, सूरज गुप्ता आदि ने केडीए टीम से अभद्रता शुरू कर दी।
जोनल प्रभारी अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
ईंट–पत्थर फेंककर जेसीबी का शीशा तोड़ दिया और बैटरी निकाल ले गए। इसमें जेसीबी चालक घायल हो गया। सभी लाेगों ने खेतों की तरफ भाग कर जान बचाई। सूचना पर सनिगवां चाैकी से दरोगा और सिपाही पहुंचे तो हमलावरों ने उनसे भी अभद्रता की। सिपाही का कॉलर पकड़कर धमकाया। चकेरी और सेन पश्चिमपारा थाने का फोर्स आने पर हमलावर भाग गए। जोनल प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
चकेरी पुलिस ने केडीए की तहसीलदार की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, तोड़फोड़, पत्थर चलाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से लालबंगला निवासी राहुल गुप्ता और चकेरी के अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जयकरण, नीलम गुप्ता, ममता, रीना, अंकित, राहुल गुप्ता, सनी, सूरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह चकेरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ दबिश दी जा रही है।
तौधकपुर में पांच करोड़ की जमीन खाली कराई
चकेरी क्षेत्र में केडीए दस्ते ने शनिवार को ताैधकपुर में पांच करोड़ की जमीन खाली कराई। केडीए जोन – 4 (भूमि बैंक) की जोनल प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि तौधकपुर में केडीए की करीब पांच हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लाॅटिंग कर ली थी। अवैध प्लाटिंग, कब्जे तोड़कर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।

