Kanpur Suicide: बड़ी बहन ने करवाया छोटी बहनों से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- दीदी कहती थी…चुपचाप इनकी बात मान लो

1 Min Read
Kanpur Suicide: बड़ी बहन ने करवाया छोटी बहनों से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- दीदी कहती थी…चुपचाप इनकी बात मान लो

Kanpur News In Hindi: कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में दस दिन पहले युवती की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाने में बाधा बन रहीं दो छोटी बहनों की जिंदगी खराब कर दी। प्रेमी के चोरी छिपे घर आने की बात बहनें किसी से न कह दें, इसके लिए उसने प्रेमी व उसके दोस्त को घर बुलाया।

उन्होंने दोनों किशोरियों को डरा धमका कर उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दोनों किशोरियों ने दादी को बहन और उसके प्रेमी व दोस्त की कारस्तानी बताई तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी। दादी की शिकायत पर फजलगंज पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ शनिवार को दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version