महाठग रविंद्र नाथ सोनी रविवार शाम चार बजे वापस जेल भेज दिया गया। उसकी छह दिन की रिमांड अवधि शाम चार बजे खत्म हो गई। हालांकि, नौ दिसंबर को सुबह 11 बजे पुलिस कस्टडी रिमांड में आने के बाद से उसने कई अहम जानकारी दी हैं। इस अवधि में पुलिस ने कई साक्ष्य भी जुटाए हैं। इसमें सबसे अहम जानकारी है कि रविंद्र के क्रिप्टो खजाने की चाभी यानी पासवर्ड उसके दो साथियों के पास हैं।
मामले की विवेचना कर रही टीम के अनुसार रविंद्र का साथी सूरज जुमानी और टेक्निकल विंग देखने वाला दक्षिण भारत निवासी विभाष त्रिवेदी को उसके क्रिप्टो में किए गए सारे निवेश की जानकारी है। दोनों के पास इससे जुड़े पासवर्ड हैं। जापानी कंपनियों की रकम फंसने पर उन लोगो से जान का खतरा होने की आशंका पर महाठग ने पहली पत्नी स्वाति को और सूरज जुमानी को जापान भेजा था। माना जा रहा है कि सूरज ने इसी पासवर्ड के इस्तेमाल से जापानियों को रकम लौटाई थी। वहीं, रिमांड के दौरान आरोपी को देहरादून ले गई टीम ने वहां से आरोपी के बैंक खातों, कंपनी से जुड़े कई दस्तावेज और उसके करीबियों के बारे में जानकारी जुटाई।

