कांवड़ यात्रा को लेकर बृहस्पतिवार से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान शुरू हो जाएगा। शहर में एक लेन में कावड़िये और दूसरी लेन में हल्का ट्रैफिक चलेगा। हल्के और मध्यम वाहन का यातायात डायवर्जन 14 जुलाई की रात से प्रभावी होगा।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने दिल्ली से हरिद्वार तक अपने कार्यक्षेत्र में रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। भारी वाहनों का रूट डायवर्जन दस जुलाई की रात बारह बजे यानी आज से लागू हो जाएगा। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा 14 जुलाई से शहर में हल्के और मध्यम वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा।
ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
सहारनपुर, उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन दिल्ली से वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए कुंडली, राई, सोनीपत ,पानीपत, करनाल, यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर एवं उत्तराखंड की ओर जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी होंगे। गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से यूपी गेट एनएच-09 होते हुए डासना इन्टर्सेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए राई सोनीपत,पानीपत, करनाल, सहारनपुर बाईपास एनएच-344 होकर छुटमलपुर से उत्तराखंड की ओर जाएंगे। इसी मार्ग से वापस होंगे।
– दिल्ली से अमरोहा, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन दिल्ली-गाजियाबाद से यूपी गेट गाजीपुर बार्डर से होते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर कोट गांव दादरी से गुजरते हुए चौकी जोखाबाद बुलंदशहर पर एक्सप्रेसवे से उतरकर भूड चौराहा-शिकारपुर तिराहा- शिकारपुर – डिवाई-गंगा बैराज बबराला से गंवा होते हुए अमरोहा जाएंगे।
– मुरादाबाद जाने वाले वाहन बबराला थाना गुन्नौर संभल से ही बहजोई होते हुए मुरादाबाद जाएंगे। मुरादाबाद की ओर से बागपत, शामली, करनाल जाने वाले भारी वाहन मुरादाबाद, बहजोई, बबराला, चौकी गंगा बैराज डिबाई होते हुए चौकी जोखाबाद, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस- का प्रयोग करते हुए बागपत, शामली की ओर जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
– दिल्ली से गाजियाबाद मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर होते हुए देहरादून हरिद्वार जाने वाले वाहन गाजीपुर बार्डर से एनएच-09 यूपी गेट होते हुए डासना इंटरचेंज पिलखुवा निजामपुर तिराहा हापुड बाईपास ततारपुर तिराहा टियाला अन्डरपास (हापुड़) से कस्बा किठौर, परीक्षितगढ, छोटा मवाना, बहसूमा, रामराज मीरापुर, जानसठ, सिखेडा, जानसठ बिलासपुर कट भोपा बाईपास पचेंडा बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना देवबंद चौकी आशारोडी से देहरादून की ओर संचालन होगा।
– गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले वाहन एन.एच.-09 डासना इंटरचेंज, पिलखुवा, निजामपुर तिराहा, हापुड से किठौर, परीक्षितगढ़, बड़ा मवाना, बहसूमा, रामराज , मीरापुर से गंगा बैराज होते हुए बिजनौर जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी। बिजनौर से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहन गंगा बैराज से मीरापुर, जानसठ बाईपास भोपा बाईपास पचेण्डा बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना देवबन्द होकर सहारनपुर को जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होंगे।
– बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार- देहरादून जाने वाले हल्के मध्यम वाहन डासना पिलखुवा हापुड बाईपास, किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा रामराज मीरापुर जानसठ बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना देवबंद, गागलहेडी छुटमलपुर होकर देहरादून जाएंगे। हरिद्वार को जाने वाले हल्के मध्यम वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर रुडकी होते हुए हरिद्वार जाएंग और इसी मार्ग से वापसी होगी।वहीं, मेरठ से शामली जाने वाले हल्के वाहन नानू, भूनी चौराहा, बायवाला, फुगाना होकर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस होंगे।