बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और उनका पूरा परिवार इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कार्तिक आर्यन अपनी बहन डॉ. कृतिका तिवारी की शादी की रस्मों में बिजी हैं। कृतिका की शादी के सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कार्तिक भाई का फर्ज निभाते हुए और अपनी बहन के साथ फंक्शन में एन्जॉय करते और डांस करते हुए दिख रहे हैं। दूसरी ओर, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की वजह से भी लाइमलाइट में बने हुए हैं।
कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी
कार्तिक के फैन पेज ने उनकी बहन की हल्दी सेरेमनी की एक झलक शेयर की है। एक वीडियो में कार्तिक सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए, मेहमानों के साथ कजरा रे गाने पर खुशी से डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनकी बहन कृतिका और उनकी मां भी गाने पर अपने मूव्स दिखाती दिखीं। एक और वीडियो में कार्तिक भाई का फर्ज निभाते हुए दिखे, जब कृतिका को हल्दी लगाई जा रही थी। वह उन पर फूल भी बरसाते हुए दिखे। हालांकि, कृतिका की शादी के बारे में अभी कोई ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है।
कार्तिक आर्यन की अपनी बहन संग कैसी है बॉन्ड
2024 में गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और कहा, ‘हमारा टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता है। हमारा हमेशा से बिल्ली और चूहे वाला रिश्ता रहा है। बचपन में मैं उसके साथ थोड़ा बुली था, लेकिन अब वह असल में मैच्योर हो गई है। वह वो इंसान है, जिसके साथ मैं सब कुछ शेयर करता हूं और डिस्कस करता हूं। मैं अपने सारे सीक्रेट्स उसके साथ शेयर करता हूं। वह मेरी कॉन्फिडेंट और मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। वह मेरे घर में सबसे मैच्योर इंसान है।’
कार्तिक आर्यन इस फिल्म से मचाएंगे तहलका
कार्तिक फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह समीर विदवान्स द्वारा डायरेक्टेड है, जिन्होंने पहले कार्तिक के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ डायरेक्ट की थी। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के सपोर्ट में फिल्म का टीजर नवंबर में रिलीज किया गया था, जिसे देख पता चलता है कि स्टोरी एक मामा के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक मॉडर्न लड़की से मिलता है जो हुक-अप कल्चर का शिकार नहीं होना चाहती और इसके बजाय अपनी जिंदगी में 90s जैसा रोमांस चाहती है।

