मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, शादी के 4 साल बाद विक्की कौशल बनेंगे पापा: रिपोर्ट

3 Min Read
मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, शादी के 4 साल बाद विक्की कौशल बनेंगे पापा: रिपोर्ट

कैटरीना कैफ लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और पब्लिक इवेंट्स से भी दूर हैं। इस बीच चर्चा है कि कैटरीना मां बनने वाली हैं और विक्की कौशल पापा। हालांकि, कपल की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दूसरी तरफ कैटरीना लंबे समय से लाइमलाइट से भी दूर हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव हैं और किसी नई फिल्म पर काम भी शुरू नहीं किया है। जिसके चलते इन अफवाहों को और भी हवा मिल रही है। पिछले दिनों उन्हें अलीबाग में स्पॉट किया गया था, जहां वह ओवरसाइज्ड कपड़ों में नजर आई थीं।

महीनों से लाइमलाइट से दूर हैं कैटरीना कैफ 

रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना और विक्की से जुड़े करीबी सूत्र ने अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी कन्फर्म की है और बताया कि कैटरीना-विक्की अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और अक्टूबर-नवंबर के बीच वह फैंस को गुड न्यूज दे सकते हैं। कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

सूत्र ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी न्यूज पर लगाई मुहर

अब कपल के एक बेहर करीबी सूत्र ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी कन्फर्म की है। रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना और विक्की के करीबी ने कन्फर्म किया है कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं और ड्यू डेट अक्टूबर या नवंबर में हो सकती है। हालांकि, कपल ने अब भी इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है। न्यूज पोर्टल ने सूत्र के हवाले से ये भी दावा किया है कि कैटरीना डिलीवरी के बाद लंबे मेटर्निटी ब्रेक पर जा सकती हैं।

पहले भी उड़ चुकी हैं प्रेग्नेंसी की अफवाहें

हालांकि, कैटरीना कैफ के लिए प्रेग्नेंसी की चर्चाएं नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के चर्चे हो चुके हैं। विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ के दौरान भी कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहें जोरों पर थीं, जिस पर रिएक्ट करते हुए विक्की कौशल ने कहा था- ‘अभी बैड न्यूज एंजॉय कीजिए, जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।’

कैटरीना की आने वाली फिल्में वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार जनवरी 2024 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल में थे। इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, संजय कपूर और अदिति गोवित्रिकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version