KBC 17 के कंटेस्टेंट ने बताया कैसा होगा अमिताभ बच्चन का भविष्य, भविष्यवाणी सुन दंग रह गए बिग बी

3 Min Read
KBC 17 के कंटेस्टेंट ने बताया कैसा होगा अमिताभ बच्चन का भविष्य, भविष्यवाणी सुन दंग रह गए बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस हफ्ते एक धमाकेदार मोड़ तब आया जब इंदौर के कंटेस्टेंट आदित्य जोशी ने ज्योतिष के बारे में एक खुलासा करके होस्ट अमिताभ बच्चन को चौंका दिया। बिग बी ने हॉट सीट पर बैठे आदित्य की तारीफ करते हुए बताया कि उनके पास दो डिग्रियां हैं, जिसमें से एक वैदिक ज्योतिषी है। इस दौरान आदित्य ने बताया कि बिग बी की जन्म कुंडली इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसे देख वह अमिताभ बच्चन का भविष्य बता सकते हैं। ये सुन सुपरस्टार का मुंह खुला रह गया और उन्होंने सवाल किया कि उनकी जन्म पत्रिका उन्हें कैसे मिली।

अमिताभ बच्चन की जन्म कुंडली से हुआ नया खुलासा

प्रमोशन क्लिप में अमिताभ बच्चन ने आदित्य की योग्यताओं के बारे में बताते हुए कहा, ‘सज्जन, इतनी शिक्षा लेने के बाद आप यहां क्या कर रहे हैं? आपके पास दो डिग्रियां हैं, साथ ही ज्योतिष में एक सर्टिफिकेट कोर्स भी? तो आप बता सकते हैं कि देश में क्या हो रहा है? क्या आप मुझे मेरे बारे में कुछ बता सकते हैं? मेरा भविष्य क्या है?’ आदित्य ने बड़े प्यार और विनम्रता से कहा कि उन्होंने वैदिक ज्योतिष का अध्ययन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन का भविष्य बहुत अच्छा होगा।

ज्योतिष की ये बात सुन बिग बी हुए हैरान

अमिताभ बच्चन ने जब उनसे अपने भविष्य के बारे में पूछा तो उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, ‘आपका भविष्य बहुत अच्छा है, सर।’ खुशी से बिग बी ने उन पर और जोर देते हुए सवाल किया, ‘आपको कैसे पता कि मेरे साथ सब ठीक ही होगा?’ आदित्य ने शांति से समझाया कि ज्योतिष की पढ़ाई के दौरान छात्रों को अध्ययन के लिए कुछ कुंडलियां दी जाती हैं। जब एक्टर ने पूछा कि उन्हें उनकी कुंडली कहां से मिली, तो आदित्य ने जवाब दिया, ‘इंटरनेट पर उपलब्ध है।’ इस खुलासे के बाद सुपरस्टार हैरान रह गए।

बिग बी को कॉपी करता है ये कंटेस्टेंट

इस एपिसोड में आदित्य, अमिताभ बच्चन की स्टाइल की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वह अक्सर मेगास्टार के टक्सीडो लुक की नकल करने की कोशिश करते हैं। स्क्रीन पर दोनों की एक जैसे कपड़े पहने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिस पर बिग बी मजाक करते हुए बोले, ‘जेंटलमैन, आप सही कह रहे हैं। लेकिन ये सूट कैसे बनते हैं? क्योंकि मैं अपने सूट नहीं बनवाता, ये सब सरकारी है। बनाने वाले बनाकर देते हैं, मैं पहनता हूं।’

केबीसी 17 के बारे में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ टीआरपी चार्ट में 0.8 स्कोर के साथ 26वें स्थान पर है जो इसके पहले के 28वें स्थान से थोड़ा ज्यादा है। यह क्विज शो सोनी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version